डांडिया के धमाल में खोयी रहीं जोड़ियां रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से डी फॉर डांडिया का आयोजनमुखर्जी सेमिनरी का भरा रहा ग्राउंड, डीजे की धुन पर घंटों चला डांडिया उत्सववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर तरफ उल्लास का माहौल. मस्ती ही मस्ती. डीजे की धुन पर थिरकते हुए जोड़ियों का जत्था. मौका था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से मुखर्जी सेमिनरी स्कूल परिसर में डी फॉर डांडिया के आयोजन का. कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष गौतम केजरीवाल, डॉ विजया भारद्वाज, इनर ह्वील क्लब की अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी, सोनी वर्मा, रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष पंकज पटवारी, असित सुलतानिया व संजीव ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इसके बाद पूरे ग्राउंड में डांडिया मस्ती का समां बंध गया. फिल्मी गीतों की धुन पर नृत्य करतीं जोड़ियों में ओम प्रकाश व रेखा जायसवाल, अनिरूद्ध गर्ग व पूजा गर्ग ने बेस्ट जोड़ी के अवार्ड पर कब्जा जमाया. वहीं बेस्ट वेषभूशा में सरोज व बेस्ट डांस में डांस का जलवा टीम प्रथम स्थान बनाने में सफल रही.गायकों ने बिखेरा मस्ती का जलवाडांडिया नृत्य के मौके पर शहर व बाहर से आये गायकों ने मस्ती का जलवा बिखेरा. हे राम रे, घूंघट में चांद होगा सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति में चार घंटे तक डांडिया का धमाल मचता रहा. सुर संग्राम फेम की प्रियंका भारद्वाज, बंटी सिंह बावला, कुमार विवेक, सोहन भाई अग्रवाल, पंकज धीर व दीपक पोद्दार ने नित्या बैंड की धुन पर आकर्शक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन कोलकाता से आयी जयश्री व नवीन श्रीवास्तव ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
डांडिया के धमाल में खोयी रहीं जोड़ियां
डांडिया के धमाल में खोयी रहीं जोड़ियां रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से डी फॉर डांडिया का आयोजनमुखर्जी सेमिनरी का भरा रहा ग्राउंड, डीजे की धुन पर घंटों चला डांडिया उत्सववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर तरफ उल्लास का माहौल. मस्ती ही मस्ती. डीजे की धुन पर थिरकते हुए जोड़ियों का जत्था. मौका था रोट्रैक्ट क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement