28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज से समाजवाद की लड़ाई बुलंद हुई थी-डॉ रघुवंश

बरूराज से समाजवाद की लड़ाई बुलंद हुई थी-डॉ रघुवंशडॉ सिंह ने महागठबंधन के राजद प्रत्याशि के कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधितकहा पूर्व विधायक शशि कुमार राय के अधूरे सपने को पूरा करने का आ गया है वक्तप्रातिनिधि मोतीपुरपूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को हुर्राहा स्थित महागंठबंधन के प्रत्याशी नंद कुमार राय […]

बरूराज से समाजवाद की लड़ाई बुलंद हुई थी-डॉ रघुवंशडॉ सिंह ने महागठबंधन के राजद प्रत्याशि के कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधितकहा पूर्व विधायक शशि कुमार राय के अधूरे सपने को पूरा करने का आ गया है वक्तप्रातिनिधि मोतीपुरपूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को हुर्राहा स्थित महागंठबंधन के प्रत्याशी नंद कुमार राय के आवास पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक की. इसमें डॉ सिंह ने कहा कि बरूराज पूर्व विधायक शशि कुमार राय की धरती है़ यहां से समाजवाद की लड़ाई बुलंद हुई थी़ वक्त है नंद कुमार राय को जिताकर शशि बाबू के अधूरे सपने को पूरा करने का़ इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से चुनाव में जुट जायें. उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वे लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबे हम पूरे नहीं होने देंगे. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष जावेद अहमद ने और संचालन जद यू प्रखंड अध्यक्ष मजहरुल हक ने किया. मौके पर प्रत्याशी सहित गणेश भारती, विजय सहनी, शंकर महतो, मोहन प्रसाद केसरी, राजकुमार महतो, कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह, जिप सदस्य रवि चौधरी, फिरोज अंसारी, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर सिंह,चन्द्रभूषण प्रसाद, मनीष सिंह, दारेागा राय, अजय पासवान आदि ने भी संबोधित किया. जो बॉटे दारू साड़ी नोट, उसको कभी न देंगें वोटप्रतिनिधि,मोतीपुरडोरा छपरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र 129 से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई़ इसमें सेविका डौली कुमारी, सहायिका प्रतिमा देवी, देवन्ती देवी, किशोरी देवी, विभा देवी, राज कुमारी देवी, रिना देवी, बेबी कुमारी, कुमारी ब्यूटी सहित अन्य महिलाऍ और पुरूष शामिल थे़ संगठन की मजबूती पर विमर्शमोतीपुर. उच्च विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के मोतीपुर इकाई की बैठक गुरुवार को उच्च विद्यालय ब्रह्मपुरा परिसर में हुई़ अध्यक्षता गौतम उपाध्याय ने की. इसमें संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा हुई. बैठक में जय प्रकाश साह, शिव शंकर महतो, संजय सिंह, वकील राय, राजन तिवारी, त्रिभुवन सहनी, राधाकांत राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे़अपने कार्यों से समाज को दें नयी दिशा प्रतिनिधि,मोतीपुरनवरात्र के अवसर पर कथैया में चल रही श्रीमद‍्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचिका सुरक्षा आचार्य ने कहा कि संतान के निर्माण में पहला कार्य मां का, दूसरा पिता का और तीसरा गुरु का होता है. जन्म से सात वर्ष तक मां, साठ वर्ष तक पिता सीख देते हैं. लेकिन गुरु सात जन्मों की सीख देते हैं. इसलिये गुरु का स्थान बहुत अहम है. कथावाचिका ने कहा कि माता-पिता हमारे लिये देवता के समान होते हैं. उनकी सेवा से सुख शांति और उन्नति मिलती है. इसलिये हर इंसान के लिए माता-पिता और गुरु सबसे अहम होते हैं. इस दौरान उन्होंने कपित देवहुति, सती चरित व ध्रुव चरित का प्रसंग सुनाया. सुश्री सुरक्षा ने कहा कि समाज के लिए पत्रकार, कथाकार व कलाकार की जिम्मेदारी बहुत अधिक है. सत्य खोजना और उसे समाज के समक्ष रखना पत्रकार की जबावदेही है़ यह सत्य जब कथाकार के पास पहुंचता है तो परमार्थिक बन जाता है. जब कलाकर के पास पहुंचता है तो वह सत्य सुंदर बन जाता है. उन्होंंने कहा कि आप अपने कार्यों से समाज को नयी दिशा दें. कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. बीच-बीच में भजन सरिता भी प्रवाहित होती रही. इसका आयोजन नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, कथैया की ओर से किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें