स्क्रूटनी में तीन नामांकन रद्द, 201 प्रत्याशी मैदान में- नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण कांटी में एक व नगर विस में दो नामांकन रद्द- 17 अक्तूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथिसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) गुरुवार को की गयी. इसमें तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. उनके नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी है. दो नामांकन नगर विस में व एक नामांकन कांटी विस में रद्द किया गया है. कांटी विस से निर्दलीय प्रत्याशी गौतम कुमार का नामांकन उम्र कम होने के कारण रद्द हुआ है. वहीं नगर विस से निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहीम व दूसरे प्रत्याशी रामजीवन कुमार के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी है. इस कारण इन दोनों का नामांकन रद्द किया गया है. स्क्रूटनी के बाद अब जिले के 11 विधानसभा सीटों से 201 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित है. इसके बाद पता चलेगा कि 201 में से कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इधर, स्क्रूटनी को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों का समाहरणालय में आना-जाना लगा रहा. स्क्रूटनी के बाद सबसे अधिक 33 प्रत्याशी कुढ़नी विस क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 13 प्रत्याशी पारू विस क्षेत्र के है. विधान सभा स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशी की संख्यागायघाट 21औराई 17मीनापुर 18बोचहां 15सकरा 15कुढ़नी 33नगर 21कांटी 21बरूराज 12पारू 13साहेबगंज 15
BREAKING NEWS
Advertisement
स्क्रूटनी में तीन नामांकन रद्द, 201 प्रत्याशी मैदान में
स्क्रूटनी में तीन नामांकन रद्द, 201 प्रत्याशी मैदान में- नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण कांटी में एक व नगर विस में दो नामांकन रद्द- 17 अक्तूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथिसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) गुरुवार को की गयी. इसमें तीन प्रत्याशियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement