13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ के पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशक्षिण

बीएलओ के पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में बीएलओ के पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें उन्हें मतदाता पर्ची वितरण, मतदाता जागरूकता, बीएजी भूमिका के बारे में व्यापक जानकारी दी गई. साथ […]

बीएलओ के पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में बीएलओ के पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें उन्हें मतदाता पर्ची वितरण, मतदाता जागरूकता, बीएजी भूमिका के बारे में व्यापक जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें बीएलओ व बीएजी को प्रशिक्षण देने को कहा गया. इसमें बताया गया कि मतदान के लिए उपहार देना व लेना अपराध है इस पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. वहीं इस संबंध में व्यय अनुश्रवण कोषांग के टॉल फ्री नंबर 1800-345-6383 पर जानकारी दे सकता है. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया.दूसरी खबरवीवी पैट को लेकर दिया गया प्रशिक्षणमुजफ्फरपुर : चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग की ओर से वीवी पैट को लेकर नगर विस के सेक्टर पदाधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण बुधवार को बीबी कॉलेजिएट में दिया गया. कोषांग द्वारा नव नियुक्त मास्टर ट्रेनर, वीवी पैट कर्मियों ने वीवी पैट से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान इवीएम के संयोजन, संबंधित समस्याओं व उनके निराकरण के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनरों व वीवी पैट कर्मियों की प्रशिक्षण संबंधित परीक्षा ली गयी.तीसरी खबरजुलूस में धराया पाॅकेटमारमुजफ्फरपुर : नामांकन के दौरान समर्थकों के जुलूस में एक पाॅकेटमार धराया. लोगों ने पीटते हुए जुलूस के बाहर निकाल दिया. इसके अलावा कुछ लोगों को जुलूस खत्म होने के बाद पता चला की उनका पर्स उड़ा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें