28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– विभाग आज तक नहीं दे सका परीक्षा की जानकारी

– विभाग आज तक नहीं दे सका परीक्षा की जानकारी – चार बिंदुओं पर मांगी गई थी आरटीआई के तहत सूचना- पिछले साल आठ जून को हुआ था डाक सहायक व छंटाई सहायक पद के लिए भर्ती परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुरडाक महानिदेशक व सहायक डाक निदेशक भर्ती आज तक डाक सहायक व छंटाई सहायक पद के लिए […]

– विभाग आज तक नहीं दे सका परीक्षा की जानकारी – चार बिंदुओं पर मांगी गई थी आरटीआई के तहत सूचना- पिछले साल आठ जून को हुआ था डाक सहायक व छंटाई सहायक पद के लिए भर्ती परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुरडाक महानिदेशक व सहायक डाक निदेशक भर्ती आज तक डाक सहायक व छंटाई सहायक पद के लिए रद्द हुई परीक्षा के बाद परीक्षा की जानकारी नहीं दे सका है. परीक्षा रद्द होने के बाद चार बिंदुओं पर आरटीआइ के तहत जानकारी भी मांगी गई थी. यह हाल तब है जब अन्य राज्यों में हुई यह परीक्षा पूरी तरह से सफल रही और परीक्षा देने वाले लोगों ने अपनी नौकरी तक पक्की कर ली, जबकि उत्तर बिहार से करीब 31 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, लेकिन उनके भाग्य का फैसला आज तक नहीं हो सका. पिछले साल आठ जून को डाक सहायक व छंटाई सहायक पद के लिए परीक्षाएं हुई थी. इसमें 18 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इसमें 17189 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया था. इसके बाद विभाग ने परीक्षा स्थागित करते हुए जांच बैठाने का निर्णय लिया था. मामले की जांच के लिए भारतीय डाक विभाग के निदेशक बी शांता रमण के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम कुढ़नी स्थित दून सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंधक से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद विभाग ने इस मामले में क्या रिपोर्ट सौंपी इसे जानने के लिए कई अभ्यर्थियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इन बिंदुओं पर मांगी गई थी सूचनासहायक डाक निदेशक भर्ती पटना से चार बिंदुओं पर इसी साल 23 फरवरी सूचना मांगी गई थी. – जांच की कार्रवाई चल रही थी, उसका निष्कर्ष क्या निकला- जो परीक्षार्थियों ने परीक्षा थे, उनके बारे में क्या निर्णय लिया गया- जिन परीक्षार्थियों का आयु सीमा अब तक समाप्त हो चुकी है, क्या उन्हें पुन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी- फिर से परीक्षा के लिए क्या तिथि निर्धारित की गई है.इस सूचना के बाद 19 मार्च को सहायक डाक निदेशक कार्यालय से जवाब मिला कि उनके कार्यालय से इससे संबंधित कोई सूचना नहीं है. इसके बाद 30 मार्च को निदेशक मुख्यालय में अपील की गई. वहां भी निराशा हाथ लगी. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ की तरफ से 18 मई को परीक्षा से संबंधित डाक महानिदेशक दिल्ली कावेरी बनर्जी को पत्र भेजा गया. इसमें यह अनुरोध किया गया कि परीक्षा फिर से कराया जाएं. वहां से पत्र के बदले 18 अगस्त को यह जवाब मिला कि परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी विभाग के पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें