मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज में रैगिंग राेकने के लिए मुकम्मल तैयारी की जा रही है़ एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज में पढ़ाई करने वाले प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के हाॅस्टल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय काॅलेज प्रशासन ने लिया है़ प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि रैगिंग पर रोक लगाने के लिए गर्ल्स हास्टल में एक एवं ब्वायज हाॅस्टल में एक सीसीटीवी कैमरा लगेगा़.
उन्होंने बताया कि बुधवार को हाॅस्टल वार्डेन डॉ विनोद व बसंत बाबू के साथ बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है़ इसके साथ ही गर्ल्स हास्टल में रहने वाली छात्राओं के लिए एंबुलेंश के रूप में मिनी बस हमेशा उपलब्ध रहेगा़ गर्ल्स हास्टल में रीडिंग रूम की व्यवस्था भी करायी गयी है़