मुजफ्फरपुर : केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बिहार में ऐसी सरकार चाहिए जो यहां के किसानों को दिशा दे और दिल्ली की सरकार के साथ मिलकर विकास करे. दिल्ली व पटना में जब एक ही विचारधारा की सरकार बनेगी, तब बिहार बदलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है. केंद्र में जब से उनकी सरकार बनी है, एक भी दिन खाली नहीं बैठे हैं.
आज बिहार के सामने मौका है, स्थिति बदलने के लिए बिहार में सरकार बदलनी होगी. श्री प्रभु मंगलवार को गायघाट से भाजपा उम्मीदवार वीणा देवी के पक्ष में मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री प्रभु ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में सबसे बेहतर लीची का उत्पादन हाेता है. इसकी सप्लाई दुनिया भर में होती है. समस्याओं के बीच यहां के किसान लीची का उत्पादन कर दुनिया के बाजार में भेजते हैं. अगर सुविधा मिले तो उत्पादन और बेहतर हो सकता है. उपजाऊ जमीन है, संसाधन है. लेकिन किसानों को दिशा देने वाली सरकार नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता में देखा है. सबसे अधिक मेहनत करने वाले बिहारी भाई हैं. जितनी मेहनत करते हैं, उतनी दूसरा कोई नहीं कर सकता. वे घर से दूर मां, बहन, बेटी व बीवी को छोड़कर रहते हैं. जब यहां सारी सुविधाएं होंगी तो अपने घर-परिवार के बीच रहकर मेहनत करेंगे. नीतीश व लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार या बिहारी समस्या नहीं है, सबसे बड़ी समस्या यहां राज करने वाले हैं. कहा कि जिस कांग्रेस के खिलाफ जार्ज फर्नांडीस, कर्पूरी ठाकुर व लोकनायक जयप्रकाश ने आंदोलन किया, आज उनकी विचारधारा पर चलने का दावा करने वाले लोग उसी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.