27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलमंत्री से भारत वैगन के कर्मचारी ने किया अनुरोध

रेलमंत्री से भारत वैगन के कर्मचारी ने किया अनुरोध मुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कस यूनियन के कर्मचारियों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कर्मचारियों ने कहा कि भारत वैगन में कार्य नहीं हो रहा है. रेल मंत्रलय में स्थानांतरण के बाद भी रेलवे ने इस कंपनी पर काई ध्यान […]

रेलमंत्री से भारत वैगन के कर्मचारी ने किया अनुरोध मुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कस यूनियन के कर्मचारियों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कर्मचारियों ने कहा कि भारत वैगन में कार्य नहीं हो रहा है. रेल मंत्रलय में स्थानांतरण के बाद भी रेलवे ने इस कंपनी पर काई ध्यान नहीं दिया. इस कारण धीरे-धीरे कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गयी है. कर्मचारियों ने भारत वैगन के दुर्दशा के मुख्य कारण से अवगत कराया. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी की रेलवे की अपनी वैगन उत्पादक इकाई के साथ जोड़ दिया जाये. इसके साथ ही इकाई को मिलने वाली सुविधाएं भी दी जाये, जो कर्मचारियों का वेतन बकाया है. उसे जल्द से जल्द भुगतान किया जाये. इधर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने रेल मंत्री से क्षेत्रीय रेल उपयोकर्ता परामर्शदात्री समिति परिषद का प्रतिनिधित्व प्रदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के व्यवसायियों व उद्यमियों की एक प्रमुख संस्था है. केंद्र व राज्य सरकार द्बाराघोषित नीतियों के कार्यन्वयन में उपेक्षित सहयोग करने व जन कल्याण में सततलीन रहती है. परिषद सदस्यों का रेल राजस्व में भी माल भाड़ा व यात्री किराया के रूप में सर्वाधिक योगदान रहता है. उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श्दात्री समिति पूर्व मध्य रेल हाजीपुर में पूर्व की भांति परिषद को प्रतिनिधित्व प्रदान करने की कृपा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें