24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के खाते की प्रत्येक दिन दें रिपोर्ट : एलडीएम

मुजफ्फरपुर : विधान सभा चुनाव को लेकर बैंकों में खुले प्रत्याशियों के खाते के प्रत्येक दिन का लेखा-जोखा व्यय कोषांग को संबंधित बैंक के पदाधिकारी उपलब्ध करायें. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी है. इसके साथ ही चुनाव से संबंधित कोई भी ट्रांजेक्शन किसी खाते में होता है, तो इसकी भी प्रत्येक दिन […]

मुजफ्फरपुर : विधान सभा चुनाव को लेकर बैंकों में खुले प्रत्याशियों के खाते के प्रत्येक दिन का लेखा-जोखा व्यय कोषांग को संबंधित बैंक के पदाधिकारी उपलब्ध करायें. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी है.

इसके साथ ही चुनाव से संबंधित कोई भी ट्रांजेक्शन किसी खाते में होता है, तो इसकी भी प्रत्येक दिन रिपोर्ट व्यय कोषांग को उपलब्ध करायें. साथ ही वैसे खातों पर विशेष नजर रखें जिन खातों में बहुत दिनों से ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है और चुनाव के समय अचानक वैसे खातों में अधिक ट्रांजेक्शन हो रहा है.

इस पर विशेष निगरानी रखें. उक्त बातें एलडीएम दिनेश चंद्रा ने मंगलवार को सरैयागंज स्थित केनरा बैंक शाखा में आयोजित बैंकों की मासिक समीक्षा बैठक में कही.

एलडीएम ने स्पष्ट तौर पर सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर जारी निर्देश में कोई कोताही नहीं बरतें. चुनाव से पूर्व ऋण आवेदन का करें निबटारा समीक्षा बैठक के दौरान एलडीएम ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव से पूर्व बैंकों में लंबित तमाम ऋण आवेदनों का निष्पादन करें. अब तक विकास योजना से संबंधित 200 ऋण आवेदन दस बैंकों में लंबित हैं.

इस योजना के सब्सिडी के लिए दावा आपत्ति पत्र जल्द से जल्द गव्य विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करायें. पचास हजार से अधिक के केसीसी ऋण आवेदनों में आवेदक के हिस्से में पड़ने वाली जमीन की बारीकि से जांच कर लें,

ताकि आगे कोई परेशानी ना हो. 30 सितंबर को खत्म तिमाही के ऋण प्रगति रिपोर्ट ऋण वार दो दिनों के अंदर एलडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराये. साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की रिपोर्ट बुधवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

वहीं अगली मासिक बैठक सात नवंबर को मिठनपुरा स्थित आइसीआइसी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में होगी. बैठक का संचालन केनरा बैंक एबीएम घनश्याम पंकज व राजेश कुमार ने किया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीएओ, उद्योग विभाग, मतस्य पालन पदाधिकारी सहित एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, विजया बैंक बैंक, देना बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें