यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के लिए अधिक खर्च करने होंगे
मुजफ्फरपुर : स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए रेल यात्रियों को अधिक खार्च करने होंगे. त्योहार को लेकर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इनमें सिर्फ 30 प्रतिशत ट्रेनों का ही किराया सामान्य है.
वहीं 35 प्रतिशत ट्रेनों के लिए डाइनमिक चार्ज लागू होगा. शेष 35 प्रतिशत ट्रेनें सुपर फास्ट श्रेणी की होंगी. डाइनमिक ट्रेनों का किराया कभी भी स्थायी नहीं होती. टिकट की बढ़ती मांग के साथ किराया में वृद्धि होती रहती है.
वहीं सुपर फास्ट ट्रेन में यात्रियों को सुपर फास्ट की सेवा के लिए कुछ अतिरिक्त खर्च करना होता है. हालांकि, सुपरफास्ट का चार्ज देने के बावजूद भी ये सुपर फास्ट ट्रेनें कई घंटे देरी से अपनी यात्र पूरी करती है. रेलवे से जुड़ी सूचनाएं एवं कंटेंट प्रदान करने वाली भारत की अग्रणी वेबसाइट रेलयात्री डॉटइन ने अपनी विशेष रिपोर्ट में यह दावा किया है.