अब सीपीसी से होगा दावों-शिकायतों का निबटाराफोटो : दीपक – प्रधान डाकघर में शुरू हुई सीपीसी सेवासंवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में सोमवार को सीपीसी (सेंट्रल प्रोसेसिग सेंटर) सेवा की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन वरीय डाकपाल रामनाथ शर्मा ने किया. इस सेवा के शुरू होने से डाक विभाग से संबंधित सभी मामलों का निस्तारण किया जायेगा. इससे पब्लिक को काफी राहत मिलेगी. रामनाथ शर्मा ने बताया कि प्रधान डाकघर उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर का दूसरा प्रधान डाकघर बन गया है जहां सीपीसी सेवा शुरू की गयी है. इस सेवा के प्रारंभ होने से ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा की सारी सुविधाओं का लाभ ग्राहक ले सकते हैं. ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा का प्रस्ताव स्वीकृति से लेकर सभी दावों व शिकायतों का निबटारा अब सीपीसी के जरिये ही हो जायेगा. ग्राहकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब तक ऐसी कोई सुविधा डाकघर में नहीं थी. इसकी वजह से ग्राहकों को थोड़ी परेशानी भी होती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा. इस अवसर पर इनफोसिस कंपनी की तरफ से अमन कुमार सिंह, सिस्टम एडमिन अमृत सागर, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, जीतेंद्र कुमार, साकेत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, श्रीराम सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, अमित कुमार श्रीवास्तव, फिरोज आलम, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे.
Advertisement
अब सीपीसी से होगा दावों-शिकायतों का निबटारा
अब सीपीसी से होगा दावों-शिकायतों का निबटाराफोटो : दीपक – प्रधान डाकघर में शुरू हुई सीपीसी सेवासंवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में सोमवार को सीपीसी (सेंट्रल प्रोसेसिग सेंटर) सेवा की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन वरीय डाकपाल रामनाथ शर्मा ने किया. इस सेवा के शुरू होने से डाक विभाग से संबंधित सभी मामलों का निस्तारण किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement