22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचायें

रोटरी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचायेंफोटो माधव में 2 व 3 नंबर हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में रोटरी के क्रियाकलापों पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीजी डॉ विंदु सिंह ने व्यवस्थित तरीके से क्लब के संचालन के बारे में […]

रोटरी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचायेंफोटो माधव में 2 व 3 नंबर हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में रोटरी के क्रियाकलापों पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीजी डॉ विंदु सिंह ने व्यवस्थित तरीके से क्लब के संचालन के बारे में बताया. ताकि सामाजिक कार्य में रोटरी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. साथ ही अधिक लोगों को समाज सेवा से जोड़कर, सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उत्थान में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाये. रोटरी इंटरनेशनल समाज सेवा के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी संस्था है. डीजी ने बताया कि क्लब के सामाजिक दायित्वों को सुचारू रूप से निभाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों को खासकर कार्यालय प्रभारियों को नियम कानून की उचित जानकारी होनी चाहिए. वहीं वक्ताओं ने युवाओं को सामाजिक कार्य के लिए मुख्य धारा में जोड़ने की अपील की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एचएन भारद्वाज ने की. मुख्य वक्ताओं में पीडीजी डॉ जेपी सिंह, डीआरएफसी पीडीजी अजय छावरा, एआरएफसी पीडीजी डॉ योगेश गंभीर, डीजीइ डॉ आर भगत, डीजीएन विवेक कुमार शामिल थे. वहीं कार्यक्रम में अध्यक्ष गौतम केजरीवाल, सचिव डॉ विजया भारद्वाज, संजीव ठाकुर, राकेश चचान, शेखर कुमार, अजय घोष, डॉ एनके मिश्रा, डॉ जलेश्वर प्रसाद, नील कमल, राज कमल, प्रो एवी शरण, डॉ रागिनी रानी, ऋतु राज, नीरज कुमार सहित गया, रांची, पटना, बेगूसराय, मोतिहारी, बेेतिया सहित अन्य जिलों के क्लब सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें