मुजफ्फरपुर. विधान सभा चुनाव को लेकर श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रविवार को मतदाता जागरूता रैली निकाली. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रकाश कुमार ने रैली का नेतृत्व किया. इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान का संकल्प दिलाया.
घिरनपट्टी गांव में जाकर रैली समाप्त हुई जहां ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस मोके पर पिंकी, नीतू, विभा, अनन्या, डॅाली, खुशबू, उपेंद्र कुशवाहा आदि छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक प्रो अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो हरिनाम दास, प्रो एमएस हैदर, डॉ राकेश कुमार मिश्र, डॉ मनोज कुमार, डॉ शैलेंद्र चौधरी भी थे.