– कुणाल –
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के चार सौ शिक्षकों को मिलेगी राहत
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के 400 शिक्षकों का वर्ष 2013-14 के वेतन विसंगति को लेकर पेच फंस सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने इसे दूर करने के लिए विवि प्रशासन को 23 अक्तूबर तक का समय दिया है.
इस अवधि तक तक विवि को साक्ष्य के साथ सभी विसंगतियां पटना में आयोजित बैठक में पेश करना होगा. साक्ष्य ऑडिटर की ओर से किये गये शिक्षकों के वेतन निर्धारण की परची या फिर कोई आधिकारिक प्रपत्र हो सकता है. यदि विवि उक्त तिथि तक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो भविष्य में उसके ओर से भेजी गयी किसी भी विसंगति के दावे को विभाग स्वीकार नहीं करेगा. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक एसआर सिंह ने कुलसचिव को पत्र लिखा है.
विवि में फिलहाल करीब 800 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं. इसमें से करीब 60 का वेतन निर्धारण किया जा चुका है. वहीं, विभाग के पास 300 शिक्षकों के दावे लंबित हैं. वहीं, करीब तीन दर्जन शिक्षक नये सिरे से विवि के समक्ष अपना दावा पेश कर चुके हैं. करीब 400 शिक्षकों ने अब तक वेतन निर्धारण के लिए संबंधित सूचनाएं व कागजात विवि को उपलब्ध नहीं कराये हैं.
ऐसे में विभाग उन सभी शिक्षकों के वेतन विसंगति के दावे को ठुकरा सकता है. विवि सूत्रों की मानें तो फिलहाल अकेले पीजी विभाग के शिक्षकों के वेतनमद में ही सरकार की ओर से 35 लाख रुपये कम निर्गत किये गये हैं.