25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद ट्रैक्टर से वसूला जुर्माना, जांच शुरू

एसएसपी के निर्देश पर साज्रेंट मेजर कर रहे जांच मुजफ्फरपुर : ऑन स्पॉट जुर्माना का अधिकार मिलने के बाद भी यातायात पुलिस ने नो इंट्री में घुसे ट्रैक्टर पर 24 घंटे बाद जुर्माना किया है. सीमेंट लदे ट्रैक्टर को शनिवार की सुबह 10 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक यातायात थाने में रोक कर […]

एसएसपी के निर्देश पर साज्रेंट मेजर कर रहे जांच

मुजफ्फरपुर : ऑन स्पॉट जुर्माना का अधिकार मिलने के बाद भी यातायात पुलिस ने नो इंट्री में घुसे ट्रैक्टर पर 24 घंटे बाद जुर्माना किया है. सीमेंट लदे ट्रैक्टर को शनिवार की सुबह 10 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक यातायात थाने में रोक कर रखा गया.

दोपहर बाद 2500 रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद उसे छोड़ा गया. यहीं नहीं, एसएसपी सौरभ कुमार को शिकायत करने के बाद भी अवैध तरीके से थाने पर ट्रैक्टर रोक कर रखने वाले पुलिस कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बताया जाता है कि अघोरिया बाजार के समीप अजीत कुमार की बालूसीमेंट की दुकान है. उनकी दुकान में किशन कुमार का ट्रैक्टर भाड़े पर चलता है. शनिवार सुबह चालक कामेश्वर सीमेंट लदे ट्रैक्टर को लेकर आमगोला जा रहा था. अघोरिया बाजार के समीप नो इंट्री में ट्रैक्टर को देख जब्त कर लिया गया. ट्रैक्टर को यातायात थाने भेज दिया गया.

इसी बीच ट्रैक्टर मालिक के पुलिसकर्मी रिश्तेदार ने पैरवी की. उन्हें रात में ट्रैक्टर छोड़ने का आश्वासन दिया गया. इसी क्रम में यातायात में तैनात एक पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में तीन हजार रुपये की मांग की. बताया जाता है कि पैसे का लेनदेने होने के बाद रात साढ़े आठ बजे ट्रैक्टर छोड़ने की बात कही गयी. दस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ट्रैक्टर नहीं छूटने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार एसएसपी सौरभ कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. एसएसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी बीके मिश्र थाने पर जांच को पहुंचे. लेकिन चालक ने पैसे के लेनदेन की बात से इनकार कर दिया.एसएसपी के निर्देश पर सारजेंट मेजर भी जांच को पहुंचे थे. लेकिन उनके पहुंचने के पूर्व ही पूरे मामले की लीपापोती कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें