मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में रविवार को सुरक्षाकर्मियों ने सरेआम गुंडागर्दी दिखाई. चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को सुरक्षाकर्मियों ने गेट का ताला बंद कर बेरहमी पीटा. सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से शत्रुघ्न पटेल, विजय पटेल, मरीज के पति सुरेश कुमार पटेल व मरीज की बहन गीता देवी घायल हैं. घायल चार लोगों को अस्पताल में आये लोगों के दबाव पर मुक्त किया गया. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है. विवाद का कारण प्रसव के बाद यहां तैनात नर्स को बख्शीश नहीं देने का बताया जा रहा है.
नर्स ने कहा, लड़का जन्म लिया है पैसा तो लेंगे ही प्रसव पीड़ा होने पर मोतीपुर थाना के महवल गांव निवासी सुरेश कुमार पटेल की पत्नी 24 वर्षीया अनिता देवी को एसकेएमसीएच में शनिवार की रात भरती कराया गया था. रविवार की दोपहर जांच के बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराने की सलाह दी. शरीर में ब्लड कम होने के कारण पहले खून चढ़ाया गया. दोपहर 1.30 के करीब ऑपरेशन किया गया. शत्रुघ्न पटेल, विजय पटेल ने बताया कि ऑपरेशन के करीब दो घंटे बाद ही उसकी तबीयत गंभीर रूप से खराब होने लगी.
परिजन जब ड्यूटी में तैनात नर्स को बुलाने गये तो नर्स ने उससे पैसे की मांग की. कहा, लड़का जन्म लिया है तो पैसा देना ही पड़ेगा. परिजनों की आर्थिक हालत काफी खराब होने के कारण प्रसव के लिए मेडिकल में लाना पड़ा था. परिजन नर्स के सामने काफी देर तक गिरगिराते रहे, लेकिन नर्स के दिल में प्रसव पीड़ा के बाद ऑपरेशन से कराह रही अनिता देवी के लिए कोई असर नहीं हुआ. ड्यूटी से गायब थे सीनियर डॉक्टर मरीज के साथ आये परिजनों के कहने-सुनने और उत्तेजित होने पर नर्स ने जाकर अनिता की स्थिति देखी. इधर, अनिता की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी. चिकित्सक को इसकी जानकारी दी. लेकिन सीनियर चिकित्सक भी वार्ड से गायब थे. चिकित्सक के इंतजार में आधा घंटा बीत गया.
अंत में जूनियर चिकित्सक भी करीब 25 मिनट बाद मौके पर मरीज के पास पहुंचा. डॉक्टर ने मरीज को ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी. तब तक मरीज की मौत हो हो गयी.दूसरे लोगों के हंगामा करने पर खुला गेटडॉक्टरों के गायब रहने व नर्स के दुर्व्यवहार से आहत परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों को यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल गेट का ताला बंद कर पिटाई की. यहां भरती अन्य मरीज के परिजनों को पानी के लिए बाहर जाना था. लेकिन गेट के अंदर ताला बंद कर अनिता के परिजनों की पिटाई हो रही थी. इसके बाद यहां कुछ लोग जुट गये. स्थिति देख हंगामा करने लगे. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने गेट खोला.अधीक्षक बोलेमरीज की मौत पर हंगामा की सूचना मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. डॉ जी के ठाकुर, अधीक्षक एसकेएमसीएच