मुजफ्फरपुर: राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बेला के प्रांगण में नव आगंतुक छात्राओं के लिए वरीय छात्राओं की ओर से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सबने मिलकर खूब मस्ती की. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सबने सराहना की. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ बरुण कुमार राय ने दीप जलाकर किया. उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में तृतीय सेमेस्टर की पल्लवी कुमारी का डांस, श्वेता प्रभात का गीत, श्रुति व अन्य का नाटक काफी सराहा गया. प्रतियोगिता के तीसरे फाइनल राउंड में नव नामांकित छात्राओं में एक से मिस फ्रेशर निशा इलेक्ट्रॉनिक शाखा और एक मिस इव नेहा वैशाली कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग शाखा का चयन जूरी के सदस्यों ने किया. वरीय छात्राओं के साथ शिक्षक प्रतिनिधि डॉ सुमंगला झा व प्रो नीता शर्मा जूरी के सदस्यों में थी.
नए मिस फ्रेशर को पुराने मिस फ्रेशर श्वेता प्रभात गीता ने क्राउन व मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर शिक्षक डॉ राम नरेश, डॉ प्रकाश कुमार सिंह, डॉ विनीज कुमार, डॉ शैलबाला, नीता शर्मा आदि थी. संचालन गीता कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमंगला झा ने किया.