मुजफ्फरपुर: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद राजद नेताओं ने चट्टानी एकता होने का दावा किया था, लेकिन अब इस दावे में सेंध लगती नजर आ रही है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को तीन राजद नेताओं ने पत्रकारों से अलग-अलग बात की. इस दौरान सबसे ज्यादा मुखर मुजफ्फरपुर महानगर राजद अध्यक्ष अली रजा अंसारी दिखे. उन्होंने कहा, अगर जिला कार्यकारी अध्यक्ष पद समाप्त नहीं किया जाता है तो 26 अक्तूबर को होने वाले पार्टी सम्मेलन का वह विरोध करेंगे. इसके साथ ही 17 नवंबर को होने वाले महानगर राजद सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोपों की बरसात कर दी. उन्होंने कहा, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विरोधी हैं. वह उन्हें तोड़ने में लगे हैं.
इन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ एकबाल मोहम्मद समी पर भी आरोप लगाया. कहा, उनके ही इशारे पर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी संगठन को एकत्र करने के लिए शनिवार को महानगर प्रभारी चितरंजन गगन मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी में विवाद की बात को निराधार बताया.
उधर, पार्टी प्रवक्ता डॉ एकबाल समी ने पत्रकारों से कहा, वह उन नेताओं के बयानों का तरजीह नहीं दें, जो घर बैठे बयान जारी करते हैं. पार्टी से संबंधित उन्हीं खबरों को तवज्जो दी जाये, जो कार्यक्रम से जुड़ी हों.