मुजफ्फरपुर: पाकिस्तान के जेलों में 54 भारतीय सैनिक कैद हैं. उनकी रिहाई के लिये भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. सरकार केवल सैनिकों के परिवार को पेंशन दे रही है, उन्हें रिहा कराने के लिए कुछ नहीं कर रही है. उक्त बातें राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय ने इमली चट्टी स्थित आस्था होटल में संवाददाताओं से कही.
उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर पार्टी की ओर से धरना दिया जायेगा. इसके माध्यम से राष्ट्रपति को दिये गये ज्ञापन में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ मो हाफिज सईद को भारत लाकर फांसी देने की मांग की जायेगी.
इस दौरान औरंगाबाद में नक्सली हमले में मारे गये सुशील पांडेय सहित सात लोगों की मौत पर दु:ख जताया गया. मौके पर बहुजन समाज पार्टी के राज कुमार, जनता दल के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राय सहित कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें राज कुमार रत्नाकर को जिलाध्यक्ष, ओम प्रकाश को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. वृंदा प्रसाद, चंदेश्वर मांझी आदि लोग उपस्थित थे.