मुजफ्फरपुर: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनशन के बाद डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने 12 अक्तूबर से संवर्द्धन प्रमाण पत्र वितरित कराने का आश्वासन दिया है. कहा है कि प्रखंड साधनसेवी नियोजित शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही रोजाना शाम पांच बजे तक कार्यालय को यह रिपोर्ट देंगे कि कितना प्रमाण-पत्र वितरित किया जा चुका है.
जिले के 3700 नियोजित शिक्षकों को संवर्द्धन प्रमाण-पत्र दिलाने के लिए गुरुवार को संघ ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया तो विभाग की नींद खुली. करीब दो घंटे बाद डीपीओ नीता पांडेय ने संवर्द्धन प्रमाण-पत्र वितरण के लिए 12 अक्तूबर की तिथि तय करते हुए पत्र जारी किया.
संघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार व प्रदेश संरक्षक अजय कुमार ओझा ने डीपीओ को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिलाध्यक्ष जीतन सहनी व जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने डीपीओ एसएसए से सत्र 2007-09 व 2009-11 के माड्यूल दो एवं तीन का प्रमाण-पत्र वितरित कराने की मांग की, जो ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग में लंबित है.
मौके पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार, लखन लाल निषाद, प्रवीण कुमार, ताजील आरफीन, कामेश्वर पांडेय, विकास कुमार, विनोद राम, रामजन्म मल्ल, पवन कुमार, राजेश कुमार, बालेंद्र सिंह, मेराजुल हक सावरी, शमशाद अहमद शाहिल, मुनींद्र झा, शरद कुमार, मुकुंद कुमार, समरेंद्र कुमार, ललित नारायण मिश्र, अनिल कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, कविंद्र कुमार, राजकुमार आदि थे.