मुजफ्फरपुर. सदर थाना पुलिस गुरुवार को बैंककर्मी संतोष कुमार व रवि रंजन को सीजेएम के न्यायालय में पेश किया. लेकिन न्यायालय ने आरोपी को अभिरक्षा में लेने से इनकार कर दिया.
इसके साथ ही न्यायालय ने पुलिस को आरोपी के मामले में जब्त साक्ष्य को सील बंद कर प्रस्तुत करने के साथ ही आरोपी को पेश करने का आदेश दिया है.
इसके बाद देर शाम सदर पुलिस आरोपी को वापस ले गयी. यहां बता दें कि बुधवार को पुलिस ने यूको बैंक के कर्मचारी संतोष व रवि रंजन को नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में हिरासत में लिया था. जहां पूछताछ के बाद कई फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था.