मुजफ्फरपुर. अलग अंदाज में नामांकन का सिलसिला गुरुवार को भी चला. दूसरे दिन औराई से भाजपा उम्मीदवार रामसूरत राय ने ट्रैक्टर से समाहरणालय पहुंचकर अपना परचा दाखिल किया.
उनके समर्थक पैदल मुख्य द्वार तक आये, जबकि उनके जुलूस में कुछ लोग घोड़े पर भी आये थे. जब वे अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए समाहरणालय में जाने लगे तो गेट से अंदर साथ जाने के लिए समर्थकों ने भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी. काफी प्रयास के बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका.