औराई बीडीओ के वेतन पर लगी रोकजिलाधिकारी ने की कार्रवाई- प्रखंड मुख्यालय से गायब रहते हैं बीडीओ – संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाईसंवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ औराई को मनमाने ढंग से मुख्यालय से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ा. इस लापरवाही को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बीडीओ के वेतन पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगाते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में बीडीओ को जारी पत्र में कहा गया है कि समय पर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर निर्वाचन आयोग व ग्रामीण विकास विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया जायेगा. पत्र में बताया गया कि किसी वरीय पदाधिकारी द्वारा जब उनकी खोज की जाती है तो प्राय: वह बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यालय से बाहर रहते हैं. दो अक्तूबर को आैराई विस के आरओ ने खोज की तो बीडीओ मुख्यालय में अनुपस्थित थे. जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो जवाब मिला की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण पटना में हैं. जब 3 अक्तूबर को आरओ ने फोन किया तो बताया गया कि वह अपनी बहन के शादी में शामिल होने के लिए बाहर हैं. फिर 4 अक्तूबर को आरओ ने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला. जब प्रखंड मुख्यालय में फोन किया गया तो पता चला कि औराई प्रखंड कार्यालय बंद है. कार्यालय बंद होने काम का समय पर निष्पादन नहीं होगा और यह प्रशासन की विफलता साबित करेगा. निर्वाचन कार्य को लेकर सभी अवकाश रद्द हैं और विशेष परिस्थिति में अवकाश की स्वीकृति प्राप्त किये बिना किसी भी हाल में मुख्यालय नहीं छोड़ना है. बावजूद इसके यह रवैया निर्वाचन कार्य में असहयोग व अनुशासनहीनता को दर्शाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
औराई बीडीओ के वेतन पर लगी रोक
औराई बीडीओ के वेतन पर लगी रोकजिलाधिकारी ने की कार्रवाई- प्रखंड मुख्यालय से गायब रहते हैं बीडीओ – संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाईसंवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ औराई को मनमाने ढंग से मुख्यालय से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ा. इस लापरवाही को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement