13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 से 26 अक्तूबर तक कोर्ट रहेगा बंद

12 से 26 अक्तूबर तक कोर्ट रहेगा बंददुर्गा पूजा अवकाशविशेष कार्यों के लिए खुले रहेंगे न्यायालयमुजफ्फरपुर. दुर्गा पूजा को लेकर व्यवहार न्यायालय 12 से 26 अक्तूबर तक बंद रहेगा. हालांकि, विशेष कार्यों के लिए वैकल्पिक कोर्ट के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की सूची बनायी गयी है. पदाधिकारी का नाम कब से कब तक प्रभार(अपने न्यायालय के […]

12 से 26 अक्तूबर तक कोर्ट रहेगा बंददुर्गा पूजा अवकाशविशेष कार्यों के लिए खुले रहेंगे न्यायालयमुजफ्फरपुर. दुर्गा पूजा को लेकर व्यवहार न्यायालय 12 से 26 अक्तूबर तक बंद रहेगा. हालांकि, विशेष कार्यों के लिए वैकल्पिक कोर्ट के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की सूची बनायी गयी है. पदाधिकारी का नाम कब से कब तक प्रभार(अपने न्यायालय के अलावा)सीजेएम सुषमा त्रिवेदी 12 से 17 अक्तूबर तक सब जज एक सह एसीजेएम, सब जज एक सह एसीजेएम रामंचद्र प्रसाद 18 से 26 अक्तूबर तक सीजेएम का प्रभारसब जज सात रजनी कुमारी 12 से 13 अक्तूबर तक सब जज 3,4,5,8,9,10,11,12,13सब जज तीन गौरव कमल 14 से 16 अक्तूबर तक सब जज 4,5,7,8,9,10,11,12,13सब जज आठ उदय प्रताप सिंह 17 से 19 अक्तूबर तक सब जज 3,4,5,7,9,10,11,12,13सब जज पांच नरेंद्र कुमार 20 से 24 अक्तूबर तक सब जज 3,4,7,8,9,10,11,12,13सब जज 13 रश्मी 25 अक्तूबर सब जज 3,4,5,7,8,9,10,11,12 सब जज 12 दिव्या वशिष्ठ 26 अक्तूबर सब जज 3,4,5,7,8,9,10,11,13पूर्वी कोर्ट नंबर सात अमित कुमार तिवारी 12 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, कोर्ट नंबर1,2,3,4,5,6,8,9कोर्ट नंबर एक जावेद आलम 13 और 14 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, कोर्ट नंबर 2,3,4,6,7,8,9कोर्ट नंबर आठ मनीष पांडेय 17 और 18 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, व कोर्ट नंबर 1,2,3,4,5,6,7,9कोर्ट नंबर छह एसके त्रिपाठी 19 और 20 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, कोर्ट नंबर 1,2,3,4,5,7,8,9कोर्ट नंबर तीन एसके माझी 21 और 22 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, कोर्ट नंबर 1,2,4,5,6,7,8,9कोर्ट नंबर दो एके दीक्षित 23 और 24 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, कोर्ट नंबर 1,3,4,85,6,7,8,9कोर्ट नंबर नौ एमके मिश्रा 25 और 26 अक्तूबर एसडीजेएम इस्ट, कोर्ट नंबर 1,2,3,4,5,6,7,8वेस्ट एसडीजेएम वेस्ट एसके झा 12 से 15 अक्तूबर कोर्ट नंबर 1,2कोर्ट नंबर दो सुनील कुमार सिंह 16 से 20 अक्तूबर एसडीजेएम वेस्ट, कोर्ट नंबर-1 कोर्ट नंबर एक आदित्य कुमार सिंह 21 से 26 अक्तूबर एसडीजेएम वेस्ट, कोर्ट नंबर-2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें