मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन यूजीसी के शोध रेगुलेशन 2009 को लागू कर दिया है, लेकिन छात्रों को इस रेगुलेशन पर अभी भी कई आपत्तियां है. इसको लेकर शोध कर रहे छात्र बार-बार विवि अधिकारियों को आपत्ति के सारे बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं, लेकिन विवि की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है.
शुक्रवार को भी शोधार्थी छात्र कृष्ण मोहन, मो खालिकुर रहमान, मनीष कुमार, रितेश कुमार आदि छात्रों ने वीसी को एक आवेदन दिया है. इसमें छात्रों ने कहा कि शोधार्थी शोध प्रतिवेदन का सीडी तैयार कर विवि में जमा करने के लिए लाता है, लेकिन विवि यह कह कर नकार देता है कि विवि के पास इसे रखने के लिए जगह नहीं है.
जबकि 2009 रेगुलेशन का शोध प्रतिवेदन को यूजीसी के वेबसाइट पर डालने का प्रावधान है. विवि आज तक एक भी शोध प्रारूप को यूजीसी के वेबसाइट पर प्रतिवेदन नहीं डाला है.