21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने ऑफिस में की एफओ से धक्का-मुक्की

मुजफ्फरपुर:विवि में टेबुलेशन के भुगतान को लेकर विवाद बढ़ गया है. मंगलवार को संबद्ध कॉलेज के दो दर्जन से अधिक शिक्षकों ने इसको लेकर वित्त अधिकारी राजनारायण प्रसाद सिन्हा के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें धक्का भी दिया. इसे देख वहां मौजूद कर्मचारी शिक्षकों से भिड़ गये. दोनों पक्षों […]

मुजफ्फरपुर:विवि में टेबुलेशन के भुगतान को लेकर विवाद बढ़ गया है. मंगलवार को संबद्ध कॉलेज के दो दर्जन से अधिक शिक्षकों ने इसको लेकर वित्त अधिकारी राजनारायण प्रसाद सिन्हा के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें धक्का भी दिया. इसे देख वहां मौजूद कर्मचारी शिक्षकों से भिड़ गये.
दोनों पक्षों में तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गयी, जो बढ़ कर तोड़फोड़ में बदल गया. तनाव इतना बढ़ गया कि कोई अप्रिय घटना की आशंका बढ़ गयी. ऐसे में कर्मचारियों ने वित्त अधिकारी को वहां से हटा कर कुलपति कार्यालय में पहुंचाना पड़ा.
मंगलवार को जिन शिक्षकों ने हंगामा किया, उसमें अधिकांश स्पेशल टेबुलेटर थे. जिन्होंने पिछले दिनों स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री के पेंडिंग रिजल्ट का सुधार किया था. छात्रों के दबाव में उन लोगों ने दिन-रात मेहनत की थी. लेकिन जिस तरह से वित्त अधिकारी राज नारायण प्रसाद सिन्हा ने पिछली परीक्षा के टेबुलेशन भुगतान पर आपत्ति जतायी थी, शिक्षकों को शक था कि इस बार भी ऐसा हो सकता है. यही कारण है के वे वित्त अधिकारी पर दबाव बनाने आये थे, जबकि परीक्षा विभाग से अभी तक उनका बिल वित्त अधिकारी को भेजा ही नहीं गया था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि इसके लिए शिक्षकों को भड़काया गया था. खुद देर शाम अधिकारियों की बैठक में एक अधिकारी ने इसकी आशंका जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें