मुजफ्फरपुर : नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर चोरी की बाइक बेचने पहुंचा युवक पुलिस के बिछाये जाल में फंस गया. चोरी की बाइक का ग्राहक बनकर युवक के पास पहुंचे टाइगर माेबाइल के जवानों ने उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक ने कई बाइक चोरी व छिनतई […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर चोरी की बाइक बेचने पहुंचा युवक पुलिस के बिछाये जाल में फंस गया. चोरी की बाइक का ग्राहक बनकर युवक के पास पहुंचे टाइगर माेबाइल के जवानों ने उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार युवक ने कई बाइक चोरी व छिनतई कांड के राज का खुलासा किया है.
जमशेदपुर का व्यवसायी बनकर पहुंची पुलिस
शहर में बढ़ रही छिनतई व बाइक चोरी की घटना से परेशान पुलिस गैंग के उद्भेदन के लिए गुप्तचरों को जाल फैला रखा था. सोमवार की सुबह गुप्तचर ने प्रभारी नगर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को कुंदन नाम के एक युवक द्वारा चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूढ़ने की जानकारी दी.
धनंजय कुमार ने टाइगर मोबाइल के जवान कृष्णा गोपाल व संतोष कुमार को कुंदन के पास ग्राहक बनकर उसे दबोचने का निर्देश दिया. टाइगर मोबाइल के कृष्णा गोपाल व संतोष कुमार जब बनारस बैंक चौक पर पहुंचे तो वहां पहले से कुंदन एक होंडा साइन के साथ मौजूद था. टाइगर मोबाइल के दोनों जवान जमशेदपुर का व्यवसायी बनकर उससे बाइक का मोल-जोल शुरू कर दिया.
छह हजार में तय हुआ सौदा
कुंदन ने जवानों से पहले बाइक का दाम आठ हजार रुपये बताया. बाद में मोल-भाव होने पर छह हजार रुपये प्रति गाड़ी भाव तय हुआ. कुंदन ने फिलहाल तीन और गाड़ी देने की बात जवानों से की.
इसके लिए दस किलोमीटर दूर पिल्खी चलने की बात कही. इसके बाद जवान उसे मोतीझील में नास्ता करने के बाद पिल्खी चलने का आग्रह किया. कुंदन मान गया और जैसे ही नगर थाना के पास पहुंचा पुलिस ने उसे बाइक के साथ ही गिरफ्तार कर लिया.
हर दाे दिन पर बाइक देने का साैदा हुआ तय
बाइक का रेट तय हो जाने के बाद कुंदन ने हर दो दिन पर एक बाइक देने का दावा किया. साथ ही होंडा साइन के लालगंज से चोरी किये जाने का भी खुलासा कर दिया. उसने आश्वस्त किया कि अगर डिलिंग ठीक-ठाक रही और समय पर पेमेंट मिलता रहेगा तो जितनी बाइक व चार पहिया वाहन का आर्डर मिलेगा सप्लाई किया जायेगा.
गिरफ्तार हाेने के बाद कुंदन ने अपना घर सकरा के पिल्खी गांव बताते हुए बाइक चोरी व छिनतई के कई कांडों का खुलासा किया है. कुंदन ने गैंग सरगना के नामाें का भी खुलासा किया है. महाराजी पोखर के एक युवक को इस गैंग का सरगना व इस गैंग से जुड़े करीब एक दर्जन युवकों के नामों का खुलासा किया है. पुलिस कुंदन के निशानदेही पर जांच पड़ताल कर छापेमारी कर रही है.