Advertisement
परीक्षा विभाग से मांगा गया आय-व्यय का ब्योरा
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एक बार फिर स्नातक परीक्षा की फीस में वृद्धि की संभावना बढ़ गयी है. परीक्षा बोर्ड ने इसके लिए अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. इसमें वित्त अधिकारी राजनारायण प्रसाद सिन्हा व सीसीडीसी डॉ तारण राय शामिल हैं. कमेटी […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एक बार फिर स्नातक परीक्षा की फीस में वृद्धि की संभावना बढ़ गयी है. परीक्षा बोर्ड ने इसके लिए अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. इसमें वित्त अधिकारी राजनारायण प्रसाद सिन्हा व सीसीडीसी डॉ तारण राय शामिल हैं. कमेटी ने अपना काम भी शुरू कर दिया है.
डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा विभाग से आय-व्यय का ब्योरा मांगा गया है. इसमें सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों की संख्या, परीक्षा फी से प्राप्त आय व परीक्षा में हुए खर्च का ब्योरा शामिल हैं. हालांकि यह आंकड़ा उपलब्ध कराना परीक्षा विभाग के लिए आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि फिलहाल स्नातक की परीक्षाओं में तीन सौ रुपये परीक्षार्थियों से लिये जाते हैं.
परीक्षा विभाग ने इसे बढ़ाने का सुझाव दिया था. अधिकारियों का तर्क था कि परीक्षा फी के रूप में जितनी राशि मिलती है, उससे कहीं ज्यादा परीक्षा व प्रमाण पत्र जारी में खर्च हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement