मुजफ्फरपुर: शहर से हज करने गये हज यात्रियों ने मक्का में अंतिम अरकान पूरा कर लिया है. अब उनके लौटने की तैयारी है. जिन परिवारों के लोग हज पर गये हैं. उनके घर वाले उनके लौटने का दिन गिन रहे हैं. मोबाइल से रोज बात कर वहां का जायजा भी ले रहे हैं. साथ ही सलाह दी जा रही है कि ठीक से रहे. कवर के समूह में गये लोग एक साथ रहे.
घरों में हजयात्रियों के स्वागत की तैयारी भी शुरू हो गयी है. हजयात्रियों की वापसी 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जिन लोगों ने 16 सितंबर को हज यात्र शुरू की थी. वे 26 को शहर में पहुंचेंगे. बैंक रोड से हज पर गये जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष मो रफीक नूर के बेटे शहनवाज इकबाल कहते हैं कि जो लोग हज यात्र में पहले गये उन्हें पहले मक्का ले जाया गया. लेकिन जो लोग 28 सितंबर के बाद गये वे पहले मदीना पहुंचे.
शहनवाज ने कहा कि अब्बू 4 नवंबर को शहर में पहुंचेंगे. उनसे रोज बात हो रही है. वे वहां सकुशल हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग उनकी वापसी के लिए एक-एक दिन गिन रहे हैं.