प्राचार्य की ओर से सूखे पेड़ों की कटाई के लिए पत्र भेजा गया था. लेकिन बिना जांच के ऐसी अनुमति नहीं दी जा सकती थी. इस संबंध में प्राचार्य को पत्र भी भेजा गया था. फिलहाल पेड़ों की कटाई नहीं की जायेगी. कैंपस की सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी का निर्माण भी किया जायेगा.
Advertisement
कुलपति ने पेड़ों की कटाई पर लगायी रोक
मुजफ्फरपुर: रामबाग स्थित धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय कैंपस में स्थित पेड़ों की कटाई नहीं होगी. रविवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा के कुलपति डॉ देव नारायण झा ने इस पर रोक लगा दी है. यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से कैंपस के चारों ओर चाहरदीवारी बनाने का फैसला भी हुआ. […]
मुजफ्फरपुर: रामबाग स्थित धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय कैंपस में स्थित पेड़ों की कटाई नहीं होगी. रविवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा के कुलपति डॉ देव नारायण झा ने इस पर रोक लगा दी है. यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से कैंपस के चारों ओर चाहरदीवारी बनाने का फैसला भी हुआ.
कॉलेज कैंपस में काफी संख्या में पुराने पेड़ हैं. गत 29 सितंबर को कॉलेज प्रबंधन की ओर से उनकी कटाई का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बताया गया कि ऐसा कुलपति के आदेश पर किया जा रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध जारी रखा और कॉलेज प्रबंधन को अपने फैसले से वापस हटना पड़ा. इस मामले में मानवाधिकार जन कल्याण स्वेच्छा समिति ने राष्ट्रपति, राज्यपाल व वन विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत की थी.
मामले की जांच के लिए रविवार को खुद कुलपति डॉ देवनारायण झा कॉलेज पहुंचे. मानवाधिकार जन कल्याण स्वेच्छा समिति के सदस्यों ने भी उनसे मुलाकात की. इस दौरान कुलपति ने पेड़ों की कटाई संबंधी आदेश देने की बात से इनकार किया. पेड़ों का देखने के बाद खुद कुलपति ने माना कि ये दुर्लभ हैं. उन्होंने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इनकी कटाई नहीं होगी.
कुलपति ने कॉलेज के हॉस्टल व परिसर में फैली गंदगी पर भी आपत्ति जतायी तथा प्राचार्य डॉ अश्विनी शर्मा को उसे साफ करवाने का निर्देश दिया.
प्राचार्य की ओर से सूखे पेड़ों की कटाई के लिए पत्र भेजा गया था. लेकिन बिना जांच के ऐसी अनुमति नहीं दी जा सकती थी. इस संबंध में प्राचार्य को पत्र भी भेजा गया था. फिलहाल पेड़ों की कटाई नहीं की जायेगी. कैंपस की सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी का निर्माण भी किया जायेगा.
– डॉ देवनारायण झा, कुलपति, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement