Advertisement
राजभवन ने पूर्व कुलसचिव पर कार्रवाई कर मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पूर्व कुलसचिव डाॅ विवेकानंद शुक्ला पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. राजभवन ने उनके कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों व वित्तीय अनियमितता के मामले में कारण पूछते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विवि प्रशासन को इसकी रिपोर्ट राजभवन को भी देनी होगी. बीते साल डॉ शुक्ला के खिलाफ […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पूर्व कुलसचिव डाॅ विवेकानंद शुक्ला पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. राजभवन ने उनके कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों व वित्तीय अनियमितता के मामले में कारण पूछते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विवि प्रशासन को इसकी रिपोर्ट राजभवन को भी देनी होगी.
बीते साल डॉ शुक्ला के खिलाफ राजभवन में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में विवि प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया गया. विवि की आेर से जवाब भेजा गया तो राजभवन से दुबारा कार्रवाई के लिए पत्र आया. उन पर क्या कार्रवाई हो, इस मामले में कुलपति ने राजभवन से मार्गदर्शन मांगा था. डॉ शुक्ला पर हाइकोर्ट में भी मामला दर्ज कराया गया था. इधर, पिछले साल ही वैशाली के तेघड़ा निवासी शिव अनुग्रह ने विवि प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता, नियुक्तियों में गड़बड़ी सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इस संबंध में राजभवन ने विवि प्रशासन से जवाब मांगा था, लेकिन काेई जवाब नहीं भेजा गया. इस मामले में एक बार फिर राजभवन ने कुलपति को पत्र लिख कर जवाब मांगा है. फिलहाल विवि में जवाब तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने राजभवन से दोनों पत्रों के आने की पुष्टि की. कहा डाॅ शुक्ला पर कार्रवाई का फैसला कुलपति के मुख्यालय लौटने के बाद होगा. वहीं दूसरे मामले में जवाब तैयार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement