हैदराबाद की एएससीआइ नामक एजेंसी ने इंटरनेशल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मेयर वर्षा सिंह को आमंत्रित किया है. इस एजेंसी ने स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत शहरी इलाके में पानी सप्लाई पर काम करने की इच्छा जतायी है.
Advertisement
इजराइल के स्मार्ट प्रोजेक्ट को देखेंगी मेयर
मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी में शहर के शामिल होते ही इसको लेकर काम करने वाली देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां दस्तक देने की तैयारी में हैं. कंपनी व एजेंसियों में प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) से लेकर डायरेक्ट रूप में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम करने की उत्सुकता है. हैदराबाद की एएससीआइ नामक एजेंसी ने इंटरनेशल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम […]
मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी में शहर के शामिल होते ही इसको लेकर काम करने वाली देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां दस्तक देने की तैयारी में हैं. कंपनी व एजेंसियों में प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) से लेकर डायरेक्ट रूप में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम करने की उत्सुकता है.
एजेंसी की तरफ से 23-25 नवंबर को हैदराबाद में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके बाद 26 नवंबर से एक दिसंबर तक इजराइल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला आयोजित है. इन दोनों कार्यशाला में शामिल होने के लिए मेयर को आमंत्रित किया है. मेयर वर्षा सिंह ने पानी की समस्या झेल रहे शहर के लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए इन दोनों कार्यशाला में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा दिल्ली में बगैर जलाये कचरा प्रबंधन पर काम कर रही एक कंपनी ने इ-मेल के जरिये अपने काम की विस्तृत जानकारी भेज कर मेयर से शहर में काम करने को मंजूरी देने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement