27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 एटीएम कार्ड के साथ युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के बैरिया गाेलंबर पर एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान स्काॅर्पियो से करीब सवा सौ एटीम कार्ड के साथ जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गाड़ी पर सवार तीन अन्य युवक अपने थैले के साथ फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के बैरिया गाेलंबर पर एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान स्काॅर्पियो से करीब सवा सौ एटीम कार्ड के साथ जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गाड़ी पर सवार तीन अन्य युवक अपने थैले के साथ फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. अहियापुर थाने के बैरिया चौक पर एसएसटी के मजिस्ट्रेट मो नियाज आलम पुलिस पदाधिकारी राजनारायण चौधरी के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
इसी बीच उन्होंने शहर की ओर से एक स्काॅर्पियो नंबर ओआर-15आर-3777 को आते देखा. पुलिस बल को स्काॅर्पियो रोक कर जांच करने का निर्देश दिया. पुलिस ने जैसे ही स्काॅर्पियो रोकी, उस पर बैठे तीन युवक आराम से गाड़ी से अपने बैग के साथ उतर गये. गाड़ी की पिछली सीट पर एक बैग रखा था. पुलिस बैग व गाड़ी में रखे अन्य सामान की जांच करने लगी. पुलिस ने जब बैग की जांच की, तो उसमें से काफी संख्या में एटीएम कार्ड व इसके गुप्त कोड के कागजात मिले. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने गाड़ी से उतरे युवकों की खोजबीन की, तो वे सभी फरार मिले. इसके बाद पुलिस स्कार्पियो, ड्राइवर व बरामद एटीएम को लेकर थाने लौट गयी.
दरभंगा जा रहे थे युवक : गिरफ्तार ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम मो सद्दाम बताया. सद्दाम का घर पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना अंतर्गत माणिकपुर गांव है. सद्दाम ने फरार लोगों में दो का नाम गुलटुन व लालबाबू बताया है. दोनों पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना अंतर्गत सेमरा गांव के हैं.वह तीसरे व्यक्ति को नहीं पहचानता है. सद्दाम ने पुलिस को बताया कि सभी दरभंगा जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें