पटना : बेउर जेल में मुजफफरपुर और छपरा के चार कुख्यात को वहां की जेल से लाकर सेल में बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मुजफफरपुर के अजय उर्फ अनिल सिंह व रोहित को लाया गया है,
जबकि छपरा के कुख्यात विजय व सुमन को बेउर जेल लाया गया है. ये चारों ही अपराधी का अपने-अपने इलाके में अच्छा बोलबाला है और वहां के प्रशासन को इस बात की आशंका थी कि ये लोग जेल के अंदर रह कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
इसी क्रम में पहले ही अररिया के कुख्यात दिनेश राठौर व उसके भाई विजय राठौर, हाजीपुर के चुन्नु ठाकुर, छपरा के अविनाश राय आदि को लाया जा चुका है. इन सभी को तीन माह के लिए बेउर जेल भेजा गया है. चुनाव की समाप्ति के बाद वापस अपने-अपने जेल में भेज दिया जायेगा. अभी तक बेउर जेल में विभिन्न जेलों से 21 कुख्यात को लाया जा चुका है और अभी 18 और को लाया जाना बाकी है.