12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडब्लूजेसी-एमजेसी जीरो करने की कवायद में जुटे अफसर

मुजफ्फरपुर : सरकार के निर्देश पर कोर्ट में लंबित मामलों को निबटाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी तत्परता से जुटे हुए हैं. सीडब्लूजेसी व एमजेसी का बोझ कम करने के लिए शुक्रवार को बकरीद की छुट्टी के दिन भी डीपीओ स्थापना कार्यालय में पूरे दिन हलचल रही. पेंडिंग मामलों से संबंधित फाइलों को निबटाने […]

मुजफ्फरपुर : सरकार के निर्देश पर कोर्ट में लंबित मामलों को निबटाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी तत्परता से जुटे हुए हैं. सीडब्लूजेसी व एमजेसी का बोझ कम करने के लिए शुक्रवार को बकरीद की छुट्टी के दिन भी डीपीओ स्थापना कार्यालय में पूरे दिन हलचल रही. पेंडिंग मामलों से संबंधित फाइलों को निबटाने के लिए पत्रावली दुरुस्त की गई. इनमें कुछ मामले ऐसे भी है, जिनके निस्तारण के लिए कोर्ट से आदेश मिल चुका है.
शिक्षा विभाग से संबंधित मामले कोर्ट में पेंडिंग होने के चलते शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इसी महीने के पहले पखवारे में पटना में हुई समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान सचिव ने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सीडब्लूजेसी व एमजेसी के मामले जीरो करने का निर्देश दिया था. इसके लिए कहा गया था कि कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में अपनी रिपोर्ट समय से देकर उन्हें निस्तारित कराने का प्रयास करें.
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को छुट्टी के दिन भी डीपीओ स्थापना कार्यालय में पूरे दिन काम हुआ. अगले हफ्ते सोमवार को डीडीसी ऐसे मामलों की समीक्षा करेंगे. कुछ मामलों में कोर्ट में भी विभाग को अपना पक्ष रखना है.
डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि इस समय जिले में सीडब्लूजेसी के आठ व एमजेसी के दो मामले लंबित है. इन्हें जीरो पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. एमजेसी का एक मामला निस्तारण की स्थिति में पहुंच गया है. उसका निस्तारण करके कोर्ट में रिपोर्ट भी लगानी है. डीइओ ने कहा कि हमेशा प्रयास रहता है कि कोर्ट के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया जाय. हालांकि कुछ मामले खत्म होते हैं, तो कुछ नए मामले सामने आ जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें