जेल अधीक्षक जीतेंद्र प्रसाद से मिल कर बातचीत की. इसके बाद टीम के सभी सदस्य टी सेल पहुंच कर निर्भय से मुलाकात की. निर्भय को समझा-बुझाकर अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा व जेल अधीक्षक इ जीतेंद्र प्रसाद ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. फिर निर्भय को टी सेल से हटा कर उसके पुराने वार्ड में भेज दिया. बताया जाता है कि अन्न व पानी छोड़ने के कारण निर्भय की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी.
Advertisement
छठे दिन टूटा निर्भय का अनशन, टी सेल से हटा
मुजफ्फरपुर: जेल में बंद अधिवक्ता निर्भय कुमार का अनशन छठे दिन समाप्त हो गया. शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, संयुक्त सचिव विभूति नाथ झा, सहायक सचिव राजू शुक्ला, कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा, प्रमलेश कुमार सदन जेल पहुुंचे. जेल अधीक्षक जीतेंद्र प्रसाद से मिल […]
मुजफ्फरपुर: जेल में बंद अधिवक्ता निर्भय कुमार का अनशन छठे दिन समाप्त हो गया. शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, संयुक्त सचिव विभूति नाथ झा, सहायक सचिव राजू शुक्ला, कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा, प्रमलेश कुमार सदन जेल पहुुंचे.
इसके कारण तीन दिन से उसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. निर्भय ने फेसबुक पर अकबर की मौत से संबंधित जानकारी डाल दी थी. इसके कारण 20 सितंबर की सुबह छह बजे उसे टी सेल में बंद कर दिया गया. उस समय से ही निर्भय खाना-पीना बंद कर दिया था. निर्भय पर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement