Advertisement
अहियापुर गोलीकांड में घायल एमआर पीएमसीएच रेफर
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के जीरो माइल पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल किये एम आर विवेकानंद झा को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. विवेकानंद के पेट में गोली लगी थी. गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी है. चिकित्सकों ने […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के जीरो माइल पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल किये एम आर विवेकानंद झा को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. विवेकानंद के पेट में गोली लगी थी. गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
पटना में दिया बयान
विवेकानंद ने पटना के अस्पताल में अपना बयान कलमबद्ध करा दिया है. विवेकानंद ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार की रात करीब 10.45 बजे पर वह जीरो माइल चौक पर बस से उतरा. वहां से अहियापुर स्थित नाजिरपुर बैंक कॉलोनी जाने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने पेट्राेप पंप के समीप उससे मोबाइल व पर्स मांगते हुए उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया. उसे मरा समझ कर अपराधी भाग गये. घटना के तुरंत बाद अपनी जान बचाने के लिए थाना पर पहुंचे विवेकानंद ने थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को भी अपराधियों द्वारा मोबाइल व पर्स मांगने की बात कही थी. लेकिन अपराधियो क इस हरकत से पुलिस भी दुविधा में है. पुलिस का मानना है कि अगर अपराधियों ने पर्स व मोबाइल छीनने के लिए विवेकानंद को गोली मारी तो आखिर छीना क्यों नहीं. विवेकानंद के पास बैग भी था. लेकिन छिनतई करनेवाले अपराधियों ने उसकी बैग भी नहीं छीनी.
वहीं, विवेकानंद की पत्नी रूपम ने पुलिस को उसके गांव सीतामढ़ी के हसौल में उदय मिश्र के साथ विवाद होने की बात भी बतायी थी. उदय ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस को विवेकानंद के बयान, घटना के हालात व रूपम के बयान ने उलझा कर रख दिया है. हालांकि पुलिस इससे अलग दिशा में भी जांच कर रही है. पुलिस इस घटना का कारण इन दोनों मामलों से अलग कुछ और मान रही है. अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement