22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामू की आवाज सुनी तो दिल को चैन मिला

मुजफ्फरपुर: मामू से बात हुई तो दिल को चैन मिला. घटना की खबर सुनने के बाद से ही मैं परेशान था. लगातार मामू अख्तर हुसैन के मोबाइल पर कॉल कर रहा था. काफी देर बाद उनसे बात हुई. उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं. अल्लाह का रहम है कि उनकी आवाज सुन ली. यह कहना […]

मुजफ्फरपुर: मामू से बात हुई तो दिल को चैन मिला. घटना की खबर सुनने के बाद से ही मैं परेशान था. लगातार मामू अख्तर हुसैन के मोबाइल पर कॉल कर रहा था. काफी देर बाद उनसे बात हुई. उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं. अल्लाह का रहम है कि उनकी आवाज सुन ली. यह कहना था इस्लामपुर के हाजी मो आजाद का. इस बार उनके मामा के अलावा 16 लोग हज पर गये थे. दोपहर में नमाज के बाद लोगों ने जैसे ही टीवी पर यह खबर देखी की मक्का में 320 लोग मर गये हैं, तो हज करने गये परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गयी. सभी लोगों ने पहले हज पर गये परिजनों को फोन किया. जिनका फोन नहीं लगा वे हज पर गये आस पास के लोगों के परिजन से जानकारी लेने के लिए निकले. बात नहीं होने से लोग काफी परेशान थे.
समय के साथ बढ़ती रही बेताबी
जैसे जैसे समय होता गया, लोगों की बेताबी बढ़ती गयी. लोग पटना व मुंबई हज भवन से फोन कर परिजनों की जानकारी मांगी. लेकिन वहां से भी उन्हें जानकारी नहीं मिली. जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि घटना के बाद से ही वे हज पर गये लोगों के परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. जिले से इस बार 365 लोग हज पर गये हैं. उनमें से करीब आधे लोगों के परिजनों से बात हो गयी है. लेकिन अभी बहुत सारे लोग बचे हुए हैं. मक्का से खबर आयी है कि वहां हिंदुस्तान से गयी एक महिला की मौत हुई है. लेकिन वह महिला कहां की है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन शाम तक 715 लोगों की मौत की खबर सुन कर परेशानी बढ़ गयी है.
हज के दौरान व्हाट्सअप बंद होने से परेशानी. हाजी आजाद आलम ने कहा कि यहां से कई लोग गये हैं, जिनके मोबाइल में व्हाटसअप की सुविधा है, लेकिन हज करने के दौरान लोगों ने उसे बंद कर रखा है. इसलिए परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बैक रोड मसजिद के मजहरुल वारी पप्पू भी हज पर गये हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है. उनका व्हाट्सअप बंद है. इसके अलावा चिकनौटा पहाड़पुर के मुफीस, सकरा के बदरु जमा से भी बात नहीं हो पा रही है.
इस्लामपुर से हज पर गये लोग. इस्लामपुर से 16 लोग हज पर गये हैं. जिनमें अधिकतर बुजुर्ग दंपत्ति हैं. इनमें अख्तर हुसैन अख्तर, मजहरुल बारी, मुर्तुजा अंसारी, महमुदा अंसारी, बदरु जमा, इकराम व अमीदुल्ला शामिल हैं. इसके अलावा करबला से भी दो लोग हज पर गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें