19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरा, महिला घायल

मुजफ्फरपुर : बीबीगंज स्थित रेलवे कॉलोनी में एक क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरने से रेलकर्मी की पत्नी घायल हो गई. वह शाम को करीब साढ़े छह बजे किचेन में सब्जी बनाने पहुंची थीं, तभी हादसा हुआ. आस-पास के लोगों की मदद से पति ने उसे उपचार के लिए रेलवे हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां […]

मुजफ्फरपुर : बीबीगंज स्थित रेलवे कॉलोनी में एक क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरने से रेलकर्मी की पत्नी घायल हो गई. वह शाम को करीब साढ़े छह बजे किचेन में सब्जी बनाने पहुंची थीं, तभी हादसा हुआ. आस-पास के लोगों की मदद से पति ने उसे उपचार के लिए रेलवे हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां से देर रात स्थिति में सुधार होने के बाद छुट्टी मिल सकी. क्वार्टर संख्या जी-270-0 में गार्ड रमेश कुमार गौर अपनी पत्नी पार्वती देवी व चार बच्चों के साथ रहते हैं.

शाम को वह किचेन सब्जी बनाने पहुंची थी, तभी छत का प्लास्टर उसके सिर पर गिर गया. इससे वह अचेत होकर मौके पर गिर पड़ी. आवाज सुनकर परिवार के लोगों के साथ ही पड़ोसी भी पहुंच गए और अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. घटना के बाद रेलकर्मी के परिवार सहित आस-पास के क्वार्टरों में रहने वाले लोग भी दहशत में है.

हर पल अटकी रहती हैं रेलकर्मियों की सांस. रेलवे कॉलोनी में रहने वाले परिवारों की सांस हर पल अटकी रहती है. गार्ड रमेश कुमार ने बताया कि बहुत पुरानी बिल्डिंग हो गई है. मरम्मत के नाम पर केवल रंगाइ-पुताइ हो जाती है, सीमेंट के काम नहीं कराए जाते. एक ब्लॉक में 16 क्वार्टर होते हैं. लगभग सभी ब्लॉकों की स्थिति खराब हो चुकी है. घरों के छज्जे कब गिर जाएंगे, यह भी कोई नहीं जानता. इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से कई बार की गई है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
गंदगी का लगा है अंबार
रेलवे कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा है. साल में कभी-कभार खास मौकों पर ही यहां झाड़ू भी लगता है. इसके चलते कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी संक्रामक बीमारियों के डर से भी सहमे रहते हैं. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि कोई उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता. जहां-तहां नाले में गंदा पानी सड़ रहा है, तो सड़क पर दिन भर गंदगी का अंबार लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें