अब उन्हें विभाग की ओर से चेक लेने की जरूरत नहीं होगी. जिले में अक्टूबर से यह सिस्टम शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के अनुसार राशि ट्रांसफर का यह साफ्टवेयर सदर अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी व एपीएचसी के लेखा प्रबंधक के कंप्यूटर में डाउनलोड किया जा रहा है. फिर उसका लिंक विभाग के बैंक अकाउंट से जोड़ा जा रहा है.
Advertisement
लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर होगा फंड
मुजफ्फरपुर: स्वास्थ विभाग अब लाभार्थयों की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगा. पब्लिक फाइनेंसियल सिस्टम के तहत विभाग की ओर से राशि उनके अकाउंट में चली जायेगी. इस योजना के तहत बाल जननी सुरक्षा के लाभार्थी, आशा व संविदा पर कार्यरत कर्मचारी आयेंगे. अब उन्हें विभाग की ओर से चेक लेने की जरूरत […]
मुजफ्फरपुर: स्वास्थ विभाग अब लाभार्थयों की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगा. पब्लिक फाइनेंसियल सिस्टम के तहत विभाग की ओर से राशि उनके अकाउंट में चली जायेगी. इस योजना के तहत बाल जननी सुरक्षा के लाभार्थी, आशा व संविदा पर कार्यरत कर्मचारी आयेंगे.
बैंक अकाउंट का पता करेगी आशा
जननी बाल सुरक्षा के तहत मिलने वाले मातृत्व लाभ की राशि के लिए गर्भवती महिलाओं के बैंक अकाउंट का पता आशा करेगी. आशा गर्भवती महिलाओं के तीन महीने पूरे होने पर पीएचसी प्रभारी को यह सूचना देगी कि किस महिला का अकाउंट नहीं है. इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर लाभार्थी का अकाउंट खुलवायेंगे. शिविर में बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. आशा फैसिलेटर की यह जवाबदेही होगी कि वे प्रखंड स्तर पर लगने वाले शिविर में आवश्यक कागजात के साथ महिला को ले जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement