22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर भेजे गये 27 बड़े वाहन : डीटीओ

मुजफ्फरपुर: विधान सभा चुनाव को लेकर जिला वाहन कोषांग की ओर से 27 बड़े वाहन गुरुवार को समस्तीपुर भेजे गये. वाहन कोषांग के नोडल प्रभारी सह डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया की जरूरत के हिसाब से दूसरे जिलाें को वाहन मुहैया कराया जा रहा है. वहीं मुंगेर जिले से भी कुछ वाहनों की डिमांड […]

मुजफ्फरपुर: विधान सभा चुनाव को लेकर जिला वाहन कोषांग की ओर से 27 बड़े वाहन गुरुवार को समस्तीपुर भेजे गये. वाहन कोषांग के नोडल प्रभारी सह डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया की जरूरत के हिसाब से दूसरे जिलाें को वाहन मुहैया कराया जा रहा है. वहीं मुंगेर जिले से भी कुछ वाहनों की डिमांड की गई जिसे शुक्रवार तक उपलब्ध करा दिया जायेगा. वहीं डीटीओ ने बताया की जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर 200 छोटे बड़े वाहन चल रहे है.

इसमें अब तक पांच लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. प्रत्येक तीन दिन पर वाहन मालिकों को निर्वाचन विभाग की ओर से तय भाड़ा का एडवांस भुगतान किया जा रहा है. वाहन कोषांग की तैयारी पूरी है समय-समय पर जरूरत के हिसाब से चुनाव के लिए वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. चुनाव में वाहनों की कमी नहीं होगी.

सहमति पत्र भरकर स्वेच्छा से 24 अक्तूबर को जमा करायें वाहन
वाहन मालिक 24 अक्तूबर को एमआइटी में वाहन कोषांग में अपना वाहन जमा करा सकते हैं. उक्त जानकारी देते हुए डीटीओ ने कहा कि इसके लिए संयुक्त भवन में चल रहे वाहन कोषांग में आकर सहमति पत्र भर दे. उन्हें निर्वाचन विभाग की ओर से वाहनों के प्रकार के हिसाब से तय भाड़ा का भुगतान होगा. भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. वहीं चुनाव कार्य हेतु वाहन जमा कराने के लिए वाहन मालिकों को मांग पत्र भेजा जाना शुरू हो चुका है. परिवहन विभाग की ओर से जिले के सभी थानों को एक हजार मांग पत्र भेजा गया है. प्रत्येक मांग पत्र के साथ वाहन चालक व ट्रेनर के लिए प्रपत्र 12 दिया गया है. जिसे चालक व ट्रेनर भरकर अपने साथ लाये ताकि उन्हें मतदान के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाये और वह अपना मत दे सके. प्रखंडों में इस काम की निगरानी प्रखंडों में गठित कोषांग पदाधिकारी करेंगे. वह अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर इस काम को पूरा करे. चार हजार मांग पत्र तैयार हो चुके है जो जल्द ही सभी वाहन मालिकों को भेजे जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें