मुजफ्फरपुर: खाना नहीं मिलने पर मरीजों व उनके परिजनों ने सदर अस्पताल के महिला इमरजेंसी वार्ड में बुधवार की देर शाम हंगामा किया. मरीजों का आरोप था कि नये मरीजों को खाना नहीं दिया जा रहा है. अस्पताल में खाने लायक खाना भी नहीं परोसा जा रहा है. इस तरह के खाने से और बीमार हो जायेंगे. मरीजों में जबरदस्त आक्रोश था.
साथ ही महिला इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीज के परिजनों का आक्रोश देर शाम फूट पड़ा. खाना नहीं मिलने की शिकायत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से की गई. उपाधीक्षक डॉ बीएन झा ने प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान डय़ूटी में तैनात चिकित्सक भी यहां मौजूद नहीं थी.
इसके बाद मरीजों से शिकायत लिखित शिकायत भी ली गई. उपाधीक्षक के समझाने के बाद मरीज व उनके परिजन शांत हुए. इधर, सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि खाना के विवाद की सूचना प्रसूति वार्ड से मिली थी. इसकी जांच करायी गई. पूरे प्रकरण पर डीएस से रिपोर्ट मांगी गई है. अनुपस्थित रहने के कारणों की जांच की जा रही है. उचित कारण जानने के बाद कार्रवाई होगी.