मुजफ्फरपुर: नवरुणा के घर के पास स्थित चक्रवर्ती लेन नाले की सफाई पुलिस हस्तक्षेप के बाद शुरू हो सकी. नगर पुलिस ने शिवराम होटल के संचालक पर नाले की सफाई नहीं कराने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है. होटल से कचरे को निकाल कर गली के मुहाने पर रख देने से गली में नाले का पानी भर गया है. इससे नवरुणा के परिजनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. नवरुणा की मां मैत्री चक्रवर्ती कई दिनों से नाले की सफाई के लिए नगर आयुक्त, पार्षद व निदान कर्मी से गुहार लगा रही थीं.
कचरे व सड़े हुए पानी से फैल रही दरुगध से उनका जीना मुहाल था. वह कई बार शिवराम होटल के संचालक अजय गुप्ता को कचरा गली में गिराने से मना कर चुकी है. लेकिन संचालक ने अनसुना कर दिया. बुधवार को वह नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद से मिल कर गुहार लगायी. देर शाम नगर डीएसपी, इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ व थानाध्यक्ष चक्रवती लेन पहुंचे.
पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही संचालक अजय गुप्ता मौके से खिसक गया. नगर डीएसपी ने होटल के कैशियर अनिश कुमार को बुला कर अविलंब नाले की सफाई कराने का निर्देश दिया. कैशियर ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि पूर्व में भी वे लोग ही सफाई कराते थे. लेकिन पूरब दिशा में नाले की सफाई कराने पर मना कर दिया जाता था. देर शाम दो मजदूर से नाले की सफाई करा दी गयी थी.