मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर की रहने वाली मिंटू देवी ने नगर थाने में पति के जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर करोड़ों की जमीन गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने पर विनोद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने दारोगा सुजीत कुमार को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी है.
जानकारी के अनुसार मिंटू देवी का अहियापुर के टरमा में करोड़ों की जमीन है. उसके पति पवन कुमार उपाध्याय मंद बुद्धि के हैं. इसी का लाभ उठा कर गलत हस्ताक्षर व जालसाजी कर अखाड़ाघाट रोड निवासी विनोद कुमार ने अहियापुर के टरमा गांव स्थित उसकी करोड़ों की जमीन पवन के गलत हस्ताक्षर व जालसाजी कर 23 जुलाई 2013 को रजिस्ट्री करा ली.
रजिस्ट्री के कागजात पर जमीन की कीमत एक करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गयी है. इधर, मिंटू देवी का कहना है कि जमीन के संबंध में विनोद कुमार की उसके पति या उससे कोई बातचीत हुई ही नहीं है. इस मामले कातिब गौरी शंकर को आरोपित किया गया है. वही मिंटू का कहना है कि उसके पति के हस्ताक्षर का कई अन्य कागजात भी तैयार किया गया है. इधर, पुलिस ने धारा 406, 420, 467, 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.