Advertisement
केंद्रीय कारा के 14 सीसीटीवी कैमरे खराब
मुजफ्फरपुर :अतिसंवेदनशील कहे जाने वाले सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों भगवान भरोसे है. कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे बंद हो चुके हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा को त्राहिमाम पत्र लिखा है. उन्होंने जिलाधिकारी को भी […]
मुजफ्फरपुर :अतिसंवेदनशील कहे जाने वाले सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों भगवान भरोसे है. कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे बंद हो चुके हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा को त्राहिमाम पत्र लिखा है. उन्होंने जिलाधिकारी को भी सीसीटीवी कैमरे बंद की सूचना दी है. कैमरे बंद होने के बाद कैदियों की सुरक्षा के लिए कक्षपाल की ड्यूटी बढ़ायी गयी है.
जेल में बंद हैं 38 नक्सली व दो दर्जन कुख्यात अपराधी : जेल में बंद कुख्यात अपराधियों व नक्सलियों को लेकर जेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. केंद्रीय कारा में अभी 38 नक्सली बंद हैं. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधी अन्य जेलों से स्थानांतरित होकर आये हैं. इन सभी की निगरानी सुरक्षाकर्मियों के अलावा सीसीटीवी कैमरे से की जाती है. इन दिनों जेल से फेसबुक व मोबाइल से रंगदारी व धमकी देने के मामले लगातार हो रहे हैं. कैमरा खराब होने के बाद कैदियों पर नजर रखना मुश्किल हो रहा है.
72 घंटे से काम नहीं कर रहे 14 सीसीटीवी कैमरे : जेल में लगे 14 सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. ये कैमरे पिछले 72 घंटे से काम नहीं कर रहे हैं. कैमरे का रखरखाव करने वाली बेल्ट्रॉन कंपनी को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन कंपनी का कोई भी कर्मचारी अबतक सेंट्रल जेल नहीं पहुंचा है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार कहते हैं कि कंपनी को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement