Advertisement
दो लाख हुए परेशान
मुजफ्फरपुर : भारी बारिश अभी बाकी है. इससे पूर्व ही बिजली व्यवस्था हांफने लगी है. कभी 33 केवीए ब्रेक डाउन हो रहा है तो कभी 11 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो रहा है. ब्रेक डाउन करीब-करीब हर दिन हो रहा है. माड़ीपुर 33 केवीए फीडर व एसकेएमसीएच-जीरोमाइल 11 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इससे […]
मुजफ्फरपुर : भारी बारिश अभी बाकी है. इससे पूर्व ही बिजली व्यवस्था हांफने लगी है. कभी 33 केवीए ब्रेक डाउन हो रहा है तो कभी 11 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो रहा है.
ब्रेक डाउन करीब-करीब हर दिन हो रहा है. माड़ीपुर 33 केवीए फीडर व एसकेएमसीएच-जीरोमाइल 11 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इससे दो लाख से अधिक लोगों को काफी परेशानी हुई. माड़ीपुर 33 केवीए से जुड़े विवि, इमरजेंसी, नया टोला, बटलर 11 केवी फीडर से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी.
ब्रेक डाउन सुबह आठ बजे में हुआ था. इसे 10.30 बजे फॉल्ट ठीक कर चालू कर दिया गया. इसके बाद भी लोकल फॉल्ट भी लोगों को परेशान करता रहा. इस कारण शहर के बड़ा हिस्सा बिजली के लिए परेशान रहा. इसके साथ ही, जीरोमाइल-एसकेएमसीएच 11 केवीए के फीडर का हाल भी बुरा रहा है.
यह फीडर रविवार की रात ब्रेक डाउन हो गया. फॉल्ट ठीक किया गया. डेढ़ घंटा तक बिजली की आपूर्ति हुई. इसके बाद सुबह चार बजे ब्रेक डाउन हो गया. दिन के 12 बजे तक ब्रेक डाउन रहा.
इस कारण बाजार समिति, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, शेखपुर, साधु गाछी, राधोपुर, मयंक कॉलोनी समेत एक दर्जन मोहल्ले में लोगों को रात भर परेशानी हुई.
इधर, एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि माड़ीपुर फीडर को ठीक कराकर जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई थी. एसकेएमसीएच को भी जल्द ही ठीक करा लिया गया. दोनों स्थानों पर बिजली चालू है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement