इस बीच गुस्साये लोगों ने सिटी एसपी के स्कॉर्ट करनेवाली जीप को तोड़ डाला और उसे सड़क पर ही पलट दिया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने सड़क पर टायर जला कर डाल दिये. सड़क जाम होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि पुलिस लाठीचार्ज व पथराव के दौरान आधा दर्जन लोग जख्मी हुये हैं, जिनमें एक पुलिसवाला भी शामिल है. इधर, मौके से भागने के बाद सिटी एसपी समेत अन्य पुलिसवालों ने पास में एक आरा मिल में शरण ली. घायल सिपाही को मेडिकल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
पुलिस पर हमला सिटी एसपी को पीटा
मुजफ्फरपुर: विचाराधीन कैदी अकबर उर्फ निशारुल की मौत से गुस्साये लोगों ने मंगलवार को सिपाहपुर के पास सड़क जाम कर दी. ये लोग न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी एसपी के लाठीचार्ज करवाने से पूरा माहौल बिगड़ गया. गुस्साये लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. सिटी एसपी […]
मुजफ्फरपुर: विचाराधीन कैदी अकबर उर्फ निशारुल की मौत से गुस्साये लोगों ने मंगलवार को सिपाहपुर के पास सड़क जाम कर दी. ये लोग न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी एसपी के लाठीचार्ज करवाने से पूरा माहौल बिगड़ गया. गुस्साये लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. सिटी एसपी समेत अन्य पुलिसवालों की पिटाई कर दी. पुलिस जीप को तोड़ दिया. सिटी एसपी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा. बाद में शांति समिति के सदस्यों की मदद से लोगों को समझाया गया. एसएसपी ने लाठीचार्ज पर लोगों से माफी मांगी और आरोपित नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग माने.
बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद विचाराधीन कैदी अकबर का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. शव लेकर सिपाहपुर पहुंचे परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. ये लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इनकी मांग थी कि अकबर की पिटाई करनेवाले नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही अकबर के परिजनों को मुआवजा दिया जाये. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साये लोगों ने उन्हें मौके से भगा दिया. बताते हैं कि इसके बाद एसएसपी के कहने पर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष मौके पर गये, जिन्हें लोगों ने गाड़ी समेत बंधक बना लिया. बंधक बने थानाध्यक्ष ने मौके से निकलने की कोशिश की. इसके लिए झूठ भी बोला, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
थानाध्यक्ष ने इसी बीच मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद सिटी एसपी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचते ही जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. किसी से स्थिति की जानकारी भी नहीं ली. इससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया. पहले तो लोग भागने लगे, लेकिन कुछ ही देर में संगठित होकर पुलिसवालों पर टूट पड़े. इसमें सिटी एसपी घिर गये. उनके साथ अन्य जवान भी थे, जिन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बताते है कि गुस्साये लोगों ने सिटी
एसपी को पीट दिया. हालांकि जवानों ने उन्हें किसी तरह से मौके से निकाला.
दिन में लगभग तीन बजे मौके पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से लाठीचार्ज के लिए माफी मांगी, जिसके बाद लोग शांत हुये. एसएसपी ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि दोषी थानेदार व संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. इसके बाद लगभग तीन घंटे के बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement