बूढ़ी गंडक नदी से सटे अखाड़ाघाट इलाका जो नगर निगम में नहीं पड़ता है, उस इलाके में भी अधिकारियों ने भ्रमण कर वहां की भौगाेलिक स्थिति व विकास के ढांचे को देखा. सिकंदरपुर मन, बालूघाट, सरैयागंज टावर, सूतापट्टी, जवाहरलाल रोड, हरिसभा चौक, मोतीझील, कल्याणी चौक व मिठनपुरा जुब्बा सहनी पार्क का भी भ्रमण किया. निगम के इंजीनियर व कर्मचारियों ने एजेंसी के अधिकारियों को बताया कि यह शहर का इलाका महत्वपूर्ण है. ये इलाका व्यावसायिक क्षेत्र है. शहर की सड़कों की क्या स्थिति है? फिलहाल जो सड़क व नाले बन रहे हैं, स्मार्ट सिटी के लायक हैं या नहीं? इस प्वाइंट पर सड़क की गुणवत्ता को देख एजेंसी का नकारात्मक रुख दिखा.
Advertisement
स्मार्ट सिटी: एजेंसी ने देखा शहर के विकास का ढांचा
मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी का डीपीआर बनाने के लिए मुबंई की आलिया कंसल्टिंग एजेंसी ने कवायद तेज कर दी है. मंगलवार को एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार व डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार ने संयुक्त रूप से शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. सफाई व्यवस्था से लेकर कचरा प्रबंधन, जलनिकासी, पेयजल आपूर्ति तक की व्यवस्था […]
मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी का डीपीआर बनाने के लिए मुबंई की आलिया कंसल्टिंग एजेंसी ने कवायद तेज कर दी है. मंगलवार को एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार व डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार ने संयुक्त रूप से शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. सफाई व्यवस्था से लेकर कचरा प्रबंधन, जलनिकासी, पेयजल आपूर्ति तक की व्यवस्था देखी.
नगर आयुक्त व इंजीनियरों के साथ हुई बैठक
शहर भ्रमण करने के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र व शहर के कुछ स्थानीय इंजीनियर व ऑर्किटेक्टों के साथ बैठक हुई. इस दौरान एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार ने निगम अधिकारी व इंजीनियरों से फीडबैक लिया. शहर के चौक-चौराहों, मुख्य सड़कें, पार्क व सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण कैसे किया जाये, इस मुद्दे पर करीब आधा घंटा तक चर्चा हुई. इसके बाद देर शाम को एजेंसी के अधिकारी पटना लौट गये. प्रोजेक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि शहर देखने के बाद निगम अधिकारियाें से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्लान बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement