Advertisement
धरना पर बैठे संस्कृत विभाग के डॉ मनोज
मुजफ्फरपुर : विवि में प्राध्यापकों के क्वार्टर आवंटन में गड़बड़ी को लेकर स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के डॉ मनोज कुमार सिंह ने ही प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. खुद को क्वार्टर नहीं मिलने से नाराज डॉ कुमार प्रशासनिक भवन में ही धरना पर बैठ गये. करीब छह घंटे तक वे धरना पर बैठे रहे. […]
मुजफ्फरपुर : विवि में प्राध्यापकों के क्वार्टर आवंटन में गड़बड़ी को लेकर स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के डॉ मनोज कुमार सिंह ने ही प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. खुद को क्वार्टर नहीं मिलने से नाराज डॉ कुमार प्रशासनिक भवन में ही धरना पर बैठ गये.
करीब छह घंटे तक वे धरना पर बैठे रहे. शाम चार बजे कुलपति डॉ पंडित पलांडे खुद मौके पर पहुंचे व उनसे बातचीत की. क्वार्टर आवंटन में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सुधार का आश्वासन दिया. उसके बाद वे धरना पर से उठने को तैयार हुए.
डॉ कुमार ने बताया कि पिछले दो सितंबर को करीब दो दर्जन शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटन का पत्र जारी किया गया. इसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें शिक्षक न दिखा कर, अधिकारी के रूप में दिखाया गया है. नियमों के तहत विवि का क्वार्टर विवि व एलएस कॉलेज के शिक्षकों को ही आवंटित किया जा सकता है.
यही नहीं कुछ ऐसे लोगों को भी क्वार्टर आवंटित कर दिया गया है जो दूसरे जिलों में स्थित कॉलेजों में प्राचार्य हैं. क्वार्टर आवंटन में वरीयता की भी अनदेखी की गयी है. लेक्चरर को रीडर का तो प्रोफेसर को लेक्चरर या रीडर का क्वार्टर आवंटित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, यदि 12 सितंबर तक उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो वे उपवास पर बैठेंगे. जरूरत पड़ी तो कुलाधिपति व हाइकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement