Advertisement
बाइकर्स गैंग ने महिला बैंक अधिकारी की चेन छीनी
मुजफ्फरपुर : शहर में बाइकर्स गैंग के आगे पुलिस घुटने टेकती नजर आ रही है. आये दिन इस गैंग का शिकार शहर के किसी न किसी हिस्से के आम लोग हो रहे हैं. गुरुवार को भी मिठनपुरा थाने के मदनानी गली में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला बैंक अधिकारी की चेन लूट ली. स्थानीय […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बाइकर्स गैंग के आगे पुलिस घुटने टेकती नजर आ रही है. आये दिन इस गैंग का शिकार शहर के किसी न किसी हिस्से के आम लोग हो रहे हैं. गुरुवार को भी मिठनपुरा थाने के मदनानी गली में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला बैंक अधिकारी की चेन लूट ली. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल तान दी.
मिठनपुरा थाना के मदनानी गली में महिला बैंक अधिकारी निभा कुमारी को गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बाइकर्स गैंग ने अपना निशाना बना लिया.
निभा कुमारी जुब्बा सहनी पार्क स्थित स्टेट बैंक के जाेनल कार्यालय में पदस्थापित हैं. सुबह दस बजे वे अपने निवास स्थान डेयरी रोड से कार्यालय जाने के लिए निकली थी कि मदनानी गली में पल्सर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल दिखाते हुए रोक लिया.
अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. निभा कुमारी के हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुटने लगे तो अपराधियों ने पिस्तौल तान दी. डरकर लोग पीछे हट गये. इसके बाद लुटेरे आराम से भाग गये. इस घटना से मदनानी गली और इसके आसपास में दहशत है.
इस मामले में निभा कुमारी ने थाने मेंकोई लिखित शिकायत नहीं की है. निभा कुमारी के पति उमेश कुमार ने कहा कि चार वर्ष पूर्व उनके यहां चोरी की घटना घटी थी. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने मिठनपुरा थाने पर गये थे. पुलिस ने उन्हें दिनभर बैठाया था. शाम में लिखित आवेदन भी लिया. लेकिन कार्रवाई की बात तो दूर की रही, प्राथमिकी हुई भी या नहीं इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी गयी. उन्होंने थाना पर शिकायत दर्ज कराना समय की बर्बादी बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement